जयपुर, अगस्त 16 -- राजस्थान में एक सप्ताह के इंतजार के बाद आखिरकार लोगों को बारिश का तोहफ़ा मिला है। नया वेदर सिस्टम बनने के बाद शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार को भी प्रदेश के 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक यह बरसात जारी रहने की संभावना है। उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को भारी बारिश देखने को मिली। सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया और कई मार्ग नदी जैसे नजर आए। बरसात ने जहां लोगों को तपन और उमस से राहत दी, वहीं जलभराव के कारण आमजन को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। डूंगरपुर, झालावाड़ और भरतपुर सहित कई जिलों में भी झमाझम बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में भी तापमान में ग...