जयपुर, मई 5 -- राजस्थान में गर्मी से झुलसते लोगों को आज बड़ी राहत मिली है। सोमवार सुबह से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। सबसे अधिक बारिश पाली के देसुरी में रिकॉर्ड की गई, जहां 45 एमएम वर्षा दर्ज हुई। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इस सप्ताह राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और आंधी जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है, जिससे मौजूदा गर्मी से राहत मिलेगी। प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान, पंजाब और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र के रूप में बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वायुमंडल के निचले स्तरों मे...