बांसवाड़ा, सितम्बर 26 -- राजस्थान के बांसवाड़ा की सरज़मीं गुरुवार को राजनीति और चुटकुलों से गूंज उठी। मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा और मंच पर मौजूद थे कुसुम योजना के लाभार्थी किसान। यहां किसानों ने अपने अनुभव साझा किए, तो सियासी तीर भी चल पड़े। सबसे दिलचस्प पल तब आया, जब एक किसान ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कस दिया। पीएम मोदी भी इस तंज पर खुद को हंसी से रोक नहीं पाए और जमकर ठहाके लगाए। किसान ने माइक संभालते ही कहा, "सोलर प्लांट लगने से मेरा सपना पूरा हो गया। पहले हमें अन्नदाता कहा जाता था, लेकिन आपकी मेहरबानी से अब हम ऊर्जा दाता भी बन गए हैं।" इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी की मशहूर 'आलू से सोना' वाली टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा, "हमने आपको ज़मीन दी। लोगों ने कहा था आलू से सोना होगा। आलू से सोना तो नहीं हुआ, लेकिन हमार...