अजमेर, सितम्बर 13 -- अजमेर के आनासागर वेटलैंड एरिया में बने सेवन वंडर्स पर आखिरकार बुलडोजर चल गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से बने इन स्ट्रक्चर्स को तोड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इनका निर्माण साल 2022 में हुआ था और तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका उद्घाटन किया था। शहर में पर्यटकों को आकर्षित करने और स्मार्ट सिटी की छवि गढ़ने के उद्देश्य से बनाए गए ये ढांचे अब ध्वस्त किए जा रहे हैं। कोर्ट ने साफ कहा था कि जल निकायों और आर्द्र भूमि की सुरक्षा के बिना कोई शहर स्मार्ट नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2025 में अपने आदेश में कहा था कि अजमेर विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से यह नहीं लगता कि शहर को...