अजमेर, अगस्त 14 -- राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बलंवता चौराहे पर सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बाइक ने ढाई साल की मासूम को टक्कर मारी और करीब 20 फीट तक उसे सड़क पर घसीटते हुए ले गया। दादा की अंगुली थामे जीवन की पहली कुछ सड़कें पार कर रही इस नन्ही सी जान को क्या पता था कि अचानक एक तेज़ धमाका उसकी दुनिया को हमेशा के लिए बदल देगा। घटना 8 अगस्त की दोपहर की है। अशोक कुमार अपनी पोती कृषिका (2 साल 6 महीने) को लेकर चौराहे के पास से सड़क पार कर रहे थे। मासूम ने दादा की अंगुली पकड़ रखी थी, लेकिन तभी एक बाइक बिना हॉर्न या चेतावनी के बिजली की रफ्तार से आई और सीधे बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची बाइक के नीचे फंस गई और बाइक सवार उसे करी...