अजमेर, अगस्त 5 -- अजमेर के खटीक मोहल्ला में सोमवार देर रात घरेलू हिंसा की एक और दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी को इस कदर पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के आरोप में खुद आरोपी के छोटे भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिससे पूरा मामला सामने आया। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का खुलासा मंगलवार सुबह तब हुआ जब आरोपी के छोटे भाई सुरेश ने थाने में पहुंचकर बताया कि उसका भाई लक्ष्मण अपनी पत्नी सीमा के साथ लंबे समय से विवादों में चल रहा था। दोनों शराब के लती थे और आए दिन झगड़ा करते थे। सोमवार रात भी यही हुआ, लेकिन इस बार नतीजा मौत तक जा पहुंचा। लक्ष्मण और सीमा बीते छह साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। दोनों की ये दूसरी शादी थी। लक्ष्मण ...