जयपुर, अक्टूबर 9 -- अंता विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा के भीतर सियासी तापमान चरम पर है। कांग्रेस ने जहां अपने प्रत्याशी के रूप में प्रमोद जैन भाया के नाम का ऐलान कर बढ़त ले ली है, वहीं भाजपा अब भी "कौन बनेगा उम्मीदवार" के सवाल में उलझी हुई है। लेकिन असली कहानी सिर्फ टिकट की नहीं, बल्कि संगठन और वसुंधरा राजे कैंप के बीच वर्चस्व की है - यही अंदरूनी जंग इस उपचुनाव को पार्टी के लिए 'टेस्ट केस' बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस सीट पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिए सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि राजे कैंप के कुछ पुराने समर्थक पिछले एक हफ्ते से अंता में डेरा डाले हुए हैं और स्थानीय नेताओं से लगातार संपर्क बना रहे हैं। राजे की कोशिश है कि इस उपचुनाव में उनकी पकड़ और प्रभाव दोनों दिखें - ताकि आन...