अंता, अक्टूबर 22 -- राजस्थान की राजनीति में अंता विधानसभा उपचुनाव अब पूरी तरह दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। बारां जिले की इस सीट पर अब बागियों और निर्दलीयों के उतरने से मुकाबला भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 21 उम्मीदवारों ने 32 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार चुनाव का समीकरण पारंपरिक दो दलों तक सीमित नहीं रहेगा। अंता उपचुनाव का सबसे बड़ा सियासी सरप्राइज उस वक्त आया जब भाजपा के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने नामांकन दाखिल कर दिया। रामपाल, बारां-अटरू सीट से भाजपा विधायक रह चुके हैं और संगठन में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। भाजपा ने इस बार अंता सीट से मोरपाल सुमन, जो वर्तमान में बारां जिला परिषद के प्रधान हैं, को टिकट दिया है। लेकिन रामपाल के मैदान में उतरने...