जयपुर, अगस्त 19 -- अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बजते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई और अब कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही दल इस जंग में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए नई-नई चालें चल रहे हैं। कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है, लेकिन बीजेपी में टिकट को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। पार्टी के भीतर दावेदारों की इतनी लंबी फेहरिस्त है कि प्रदेश नेतृत्व के लिए फैसला करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। बीजेपी खेमे में टिकट के लिए कई बड़े और छोटे चेहरे मैदान में उतर चुके हैं। अंता प्रधान प्रखर कौशल, पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग, पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की पत्नी भगवती देवी, खानपुर के पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, ...