जयपुर, दिसम्बर 13 -- सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (SCI) में कैंसर पीड़ित मरीज इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं, लेकिन यहां की व्यवस्थाएं खुद मरीजों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही हैं। ओपीडी या आईपीडी में दिखाने आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन, एमआरआई, 2डी-ईको जैसी जरूरी जांचों और अन्य विभागों से रेफरेंस लेने के लिए करीब 17 किलोमीटर दूर सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल जाना पड़ रहा है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। हैरानी की बात यह है कि एमआरआई को छोड़कर सीटी स्कैन, 2डी-ईको जैसी अधिकांश जांचों की सुविधा SCI से सटे RUHS हॉस्पिटल की इमारत में ही मौजूद है। इसके बावजूद मरीजों को वहां जांच नहीं करवाई जा रही और उन्हें SMS हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। SCI में इलाज क...