जयपुर, सितम्बर 25 -- राजस्थान में दौसा जिले के बसवा इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां जमीन विवाद के चलते देवरानी और जेठानी पर गोली चलाकर हमला किया गया। इस हमले में देवरानी कैलाशी देवी (52) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी जेठानी बिदाम देवी (53) गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने के सामने शव रखकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना गुरुवार सुबह लगभग 7.30 बजे हुई। कैलाशी देवी, पति गोपाल के साथ खेत पर गई थीं। इसी दौरान जमीन को लेकर राजेंद्र (37) पुत्र पप्पूराम से कहासुनी हुई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर राजेंद्र ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली सीधे कैलाशी देवी के सीने में लगी, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई। वहीं, बिदाम देवी के सिर में गोली लगी...