नैनीताल, अक्टूबर 31 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के डीएसए मैदान में एलीट वुमेन आमंत्रण राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जारी है। दूसरे दिन खेले गए 27 मुकाबलों में राजस्थान, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख और उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों के पंच भारी पड़े। 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग के पहले मुकाबले में उत्तराखंड की वर्णिका ने दिल्ली की पूजा, दूसरे मुकाबले में राजस्थान की स्वाति आर्या ने महाराष्ट्र की सिरादे शेख, तीसरे मुकाबले में हरियाणा की सुरेना ने आंध्र प्रदेश की कोलुसुश्री वसिर्ला को हराया। 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग के पहले मुकाबले में हरियाणा की मीनाक्षी ने महाराष्ट्र की नरूनाली डोंगरे, दूसरे मुकाबले में आंध्र प्रदेश की सुगंधगीता ने उत्तर प्रदेश की तनू, तीसरे मुकाबले में उत्तराखंड की बबीता टम्टा ने दिल्ली की रौनक परवे, चौथे ...