झांसी, नवम्बर 26 -- झांसी से सटे पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश खुशियों से झूम उठा। विवाह पंचमी पर रामराजा सरकार ओरछा धाम शाही राजसी ठाठ में पालकी में सवार होकर सिया जू विवाह के लिए निकले। सिर पर खजूर का मुकुट धारण किए विशंभर जानकी मंदिर पहुंचे। जहां द्वार की रस्में हुई। कलेक्टर ने द्वारचार के बाद टीका की रस्म अदाएगी। पूरी रात ओरछावासी जागते रहे। करीब एक लाख से भक्त इस परंपरा का गवाह बने। भ्रमण में जगह-जगह सरकार का स्वागत किया। फूलों की बारिश की। आरती उतारी और मन्नतें पूर्ण होने की कामना की। ओरछा नगरी पूरी रात जागती रही। बुधवार को फिर आस्था का मेला लग गया। रामकलेबा हुआ। मंगलवार की शाम होते-होते ही भक्तों की मुराद पूरी हो गई। मंदिर के पट खुलते ही दूल्हा जू अनोखी छटा बिखेर रहे थे। बड़ी संख्या में ओरछा पहुंचकर भक्तों ने दर्शन किए। श्रद्धालुओं की टोल...