कन्नौज, अक्टूबर 29 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर के आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार की रात भगवान श्रीराम की भव्य बरात राजसी ठाठ के साथ निकाली गई। बारात निकलने से पूर्व भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और गुरु वशिष्ठ के स्वरूपों का विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद भाकियू जिलाध्यक्ष कुसुम चौहान और भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन दिनेश सिंह यादव ने आरती उतारकर राम बारात को रवाना किया। 51 रथों पर सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। सबसे आगे भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की झांकी थी। जबकि फूलों से सजी बग्घी में दूल्हा रूप में भगवान राम सवार थे। उनके पीछे महाराजा दशरथ और गुरु वशिष्ठ की झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बैंड-बाजे और डीजे की धुनों पर भक्तों ने नृत्य करते हुए जयकारे लगाए। बारात बड़ा बाजार रामलीला स्थल से प्रारंभ होकर ...