नई दिल्ली, जुलाई 3 -- राजसमंद में सामने आया एक दिल दहला देने वाला मर्डर केस जिसने रिश्तों की नींव हिला दी। 8 दिन पहले मिली गर्दन कटी लाश की गुत्थी जब खुली तो पुलिस भी सन्न रह गई। हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी निकली, जिसने अपने स्कूल टाइम बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा दिया। उसने सिर्फ प्लानिंग ही नहीं की, बल्कि लोकेशन बताई, खर्चा उठाया और खूनी वारदात को अंजाम तक पहुंचाया। गर्दन कटी लाश, गंडासे से बेरहमी की हदें पार 24 जून को दोपहर करीब 1 बजे भीलवाड़ा मार्ग पर कांकरोली से कुछ दूरी पर प्रतापपुरा पुलिया के पास खून से सना एक शव मिला। युवक की पहचान शेर सिंह (35) पुत्र जोध सिंह, निवासी खाखरमाला (थाना आमेट) के रूप में हुई। FSL टीम ने मौके से सबूत जुटाए, और घटनास्थल के पास से उसकी बाइक जब्त की गई। ज...