जयपुर, मई 31 -- राजसमंद में शुक्रवार को कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली' में मंच पर जब सीपी जोशी पहुंचे तो न सिर्फ जनता की भीड़ गर्म थी, बल्कि उनके तेवर भी खौलते हुए नज़र आए। कभी तंज, कभी ठहाके और कभी तीखे कटाक्ष-सीपी जोशी पूरे मूड में थे। उन्होंने अपनी उम्र, ईमानदारी और कांग्रेस की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए ऐसा भाषण दिया कि तालियों की गड़गड़ाहट में पूरा मैदान गूंज उठा। "आज मेरी उम्र 75 है, लेकिन मैं जवान हूं, चुनाव लड़ने की इच्छा रखता हूं"- जोशी ने कहा कि आजादी से पहले आदमी 35 साल की उम्र भी नहीं देख पाता था। "चेचक से मर जाता था, बीमारी से मर जाता था। अगर मैं उस दौर में होता तो शायद 35 की उम्र में ही नाम ऊपर चला जाता।" उन्होंने कहा कि आज वे 75 की उम्र में भी राजनीति में सक्रिय हैं, इसका श्रेय कांग्रेस की नीतियों और स्वास्थ्य सेवाओं मे...