राजसमंद, अप्रैल 17 -- बारात उदयपुर के आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड से राजसमंद के ताराखेड़ा खंडेल चौराहे के पास जा रही थी। शादी थी उदयपुर निवासी मनोज नायक और राजसमंद की पूजा नायक की। कार में सवार दूल्हा और उसका छोटा भाई तो सुरक्षित रहे,लेकिन बारातियों से भरी बस ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चीख-पुकार से बस गूंज उठी और बाराती इधर-उधर सड़क पर बिखर गए। हादसे में कुल 37 लोग घायल हुए हैं,जिनमें 5 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी को आनन-फानन में अनंता हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सड़क पर पड़े घायलों को राहगीरों और मौके पर पहुंचे लोगों ने जैसे-तैसे संभाला। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि ट्रक एक कार को बचाने की कोशिश में अचानक रॉन्ग साइड मुड़ गया और सामने से आ रही बस से भिड़ गया। टक्कर के बाद कई यात्री हवा में उछलते हुए दिखाई दिए...