मुरादाबाद, जुलाई 13 -- खत्री हितकारिणी सभा की रविवार को शहनाई मंडप में बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह की योजना भी बनाई। बताया कि 20 जुलाई तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान राजेंद्र कुमार टंडन, राजेश खन्ना, मुकेश टंडन, विनीत कुमार मेहरोत्रा, गोपाल टंडन, दीपक टंडन, अजीत मल्होत्रा, मनोज टंडन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...