बरेली, नवम्बर 23 -- बरेली। राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट में कैंडिल लाइटिंग एवं ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गान किया। नर्सिंग प्राचार्य डा. गौरव प्रताप सिंह ने लैम्प लाइटिंग सेरेमनी में नव प्रवेशित बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के छात्र-छात्राओं को मरीज सेवा की शपथ दिलाई। इस मौके पर राकेश अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन बंसल, ऋषभ बंसल, राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डीन कर्नल डॉ वीके अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा. गौरव प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...