वाराणसी, दिसम्बर 11 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में राजवैद्य के रूप में विख्यात पं. शिवकुमार शास्त्री के मंझले पुत्र पं. नंदकुमार शास्त्री का बुधवार रात 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार भोर में मणिकर्णिका घाट पर किया गया, जहाँ बड़े भाई पं. रामकुमार शास्त्री ने मुखाग्नि दी। परिजनों के अनुसार, रात में सोने से पूर्व अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और साथ ही लगातार हिचकी आने लगी। परिजन आवाज सुनकर उनके कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक पं. नंदकुमार शास्त्री शांत हो चुके थे। इस अचानक हुई घटना से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। रात में ही रिश्तेदारों और शुभेच्छुओं को सूचना दे दी गई। भोर में चार बजे सुड़िया स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। निधन की खबर फैलते ही सुड़िया क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया और बाजार बंद कर...