वाराणसी, दिसम्बर 11 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में राजवैद्य के नाम से ख्यात पं.शिवकुमार शास्त्री के पुत्र पं.नंदकुमार शास्त्री का बुधवार की रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार की भोर में मणिकर्णिका घाट पर किया गया। पं.नंदकुमार शास्त्री की उम्र 69 वर्ष थी। वह रोज की तरह बुधवारा की रात भोजन करने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। उसी के साथ उन्हें लगातार हिचकी आने लगी। उन्होंने अपने बड़े भाई पं.रामकुमार शास्त्री और छोटे भाई पं.समीर शास्त्री को आवाज लगाई। दोनों भाई उनके कमरे में पहुंच कर कुछ समझ पाते तब तक तो पं.नंदकुमार शास्त्री का शरीर शांत हो गया। अचानक हुए इस घटना क्रम से पूरा परिवार अवाक रह गया। कुछ मिनटों पहले सब कुछ समान्य था लेकिन थोड़ी ही देर बाद घर में रोआ-राहट मच गई। रात्रि में ही रिश...