प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री कटरा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्त कक्कू भइया व रामलीला निर्देशक सुबोध सिंह की अगुवाई में रामलीला में अभिनय करने के लिए पात्रों का चयन पूरा कर लिया गया। कलाकारों के अभिनय की परख के बाद 70 से अधिक पात्रों का चयन हुआ है। राम की भूमिका के लिए पहली बार थिएटर से जुड़े युवा रंगकर्मी राजवीर सिंह को चुना गया है तो करेली निवासी मनीषा गुप्ता पांचवीं बार सीता का किरदार निभाएंगी। राजवीर कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। वेब सीरीज 'गर्मी में उनके अभिनय को दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। पिछले दो वर्षों से बालीवुड में सक्रिय अल्लापुर निवासी अभिषेक गिरि को लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। प्रयागराज में वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्यरत शुभ्रांशु पांडेय हनुमान के लिए चयनित हुए हैं।...