लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच राजवीर सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पैंथर्स अकादमी ने जीत दर्ज की। 5.3 ओवर में दो मेडन, आठ रन देकर राजवीर ने चैंपियन अकादमी के छह विकेट चटकाये। पैंथर्स क्रिकेट अकादमी ने एलसीए गदीर अंडर-16 क्रिकेट ट्राफी के लिए खेले गए मैच में शुक्रवार को चैंपियन अकादमी को न्यू एलसीए कुड़ियाघाट ग्राउंड पर नौ विकेट से हरा दिया। चैंपियनप अकादमी ने पहले बल्लेबाजी की और 10.3 ओवर में 33 रनों के योग पर टीम सिमट गई। सलामी बल्लेबाज आरिश 17 रन ही दहाई का आकड़ा पार कर सके। आठ बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। पैंथर्स के राजवीर सिंह को छह और अर्जुन शेखर तिवारी को तीन विकेट मिले। जवाब में पैंथर्स अकादमी ने 3.3 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाकर नौ विकेट से आसान जीत हासिल कर ली। मोहम्मद अजलान ने नाबाद 21 रन की पार...