बांका, अप्रैल 23 -- बौसी(बांका)। निज संवाददाता बिहार झारखंड के बड़े व्यवसायी सह राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक वीर अग्रवाल के बांका जिले के बौसी स्थित आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। मंगलवार की सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर झारखंड नंबर की दो इनोवा गाड़ी पर ईडी के 7 अधिकारियों की टीम पहुंची और सीधे बौसी बाजार के डैम रोड स्थित वीर अग्रवाल के आवास पर पहुंच गए। अधिकारियों के दल में एक महिला के साथ ही अन्य पुरुष थे। रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर ईडी के अधिकारी घर से बाहर निकले और वाहनों में बैठकर झारखंड की तरफ निकल गए। इस दौरान घर से दो बड़ा सुटकेश भी निकाल कर साथ ले गए। जिसकों लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। सुबह ईडी टीम श्री राम मेडिकल के समीप बने आवास पर ऊपर गए गई और छापेमारी आरंभ कर दी। रेड की भनक डैम रोड में आसपास के लोगों को भी नहीं लगी। वही ड...