रांची, जुलाई 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बोकारो में वन व राजस्व विभाग की 103 एकड़ भूमि फर्जी दस्तावेज के आधार पर हड़पने के जुड़े केस में सीआईडी ने तीसरी गिरफ्तारी की है। सोमवार को सीआईडी की टीम ने रांची के लालपुर इलाके के एसजी एक्जोस्टिका अपार्टमेंट से राजवीर कंस्ट्रक्शन के निदेशक पुनीत कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया। इसके पहले सीआईडी ने शनिवार को जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया था। सीआईडी ने जांच में पाया है कि राजवीर कंस्ट्रक्शन के निदेशक पुनीत अग्रवाल ने उमायुष नाम की कंपनी के खाते में 3.40 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके बाद इस पैसे का इस्तेमाल करते हुए सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई थी। गिरफ्तारी के बाद पुनीत अग्रवाल ने जमीन घोटाले में अपनी संलिप्तता कबूली है। सीआईडी न...