शामली, जून 18 -- किसान दिवस में विभिन्न किसानों से अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं में पशुओं के चारे आदि की समस्या को देखते पशुचर की भूमि को कब्जा मुक्त करने एवं नहर रजवाहे में पानी न आने के मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। पशुचर की भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित तहसील के एसडीएम को अधिकृत किया। साथ ही निर्देश दिए कि आगामी किसान दिवस पर उक्त दोनों अधिकारी पशु चर की भूमि कब्जा मुक्त होने का प्रमाण देंगे। इस दौरान गोहरनी रजवाहे की भूमि से भी कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए। बुधवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार द्वारा किसानों को पूर्व क...