गोपालगंज, जनवरी 29 -- बेतिया-मंगलपुर सड़क पर हुआ हादसा,बेतिया से लौट रहे थे बाइक सवार एक की हालत गंभीर,प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर किया गया रेफर गोपालगंज। जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के समीप बेतिया-मंगलपुर मार्ग पर बुधवार को दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने एक घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। घायलों में विश्वंभर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहनिया गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा, सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के तेलुवा गांव निवासी रामसागर राय और बैरा परसौनी गांव निवासी धनेश यादव शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, रामसागर राय अपने मित्र धनेश यादव के साथ बाइक पर सवार होकर बेतिया से लौट रहे थ...