मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव निरगाजनी में गुरुवार सुबह राजवाहा टूट जाने से हजारों बीघा फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई।सूचना के बाद पानी बंद न होने से गुस्साए किसानों ने भाकियू के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन कर सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की व तहसील प्रशासन से तुरंत मुआवजा देने की मांग की। भोपा थाना क्षेत्र के गांव निरगाजनी के जंगल मे लेफ्ट बसेड़ा नामक राजबाह टूट जाने से आलू व सरसों की फ़सल बर्बाद हो गयी। धरना दे रहे भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अनुज राठी ने बताया कि राजवाहा की पटरी काफ़ी समय से कमजोर थी। इसकी जानकारी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन लापरवाही के चलते मरम्मत नहीं कराई गई। परिणामस्वरूप गुरुवार सुबह राजवाहा टूट गया, जिससे नीरज कुमार, संदीप, जौली, हरिसिंह, प्रमोद, मनोज, भूषण, अशोक, रामनिवास, राजेंद्र सहि...