बेगुसराय, सितम्बर 27 -- गढ़हरा (बरौनी)। राजवाड़ा में शनिवार को जमीन से जुड़े मामले को लेकर दो समूहों में जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। पीड़ित दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में काउंटर केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि एक पक्ष से राजनीति सिंह ने स्थानीय शत्रुघ्न सिंह सहित कुल छह लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं, दूसरे पक्ष के शत्रुघ्न सिंह ने भी राजवाड़ा निवासी राजनीति सिंह सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...