मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता । बोचहां थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शुक्रवार देर शाम राजवाड़ा बांध के समीप बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पुरानी दरभंगा रोड, मैदापुर गांव स्थित फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी से हथियार के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने उसके पास से 18 हजार रुपये व बायोमेट्रिक मशीन व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। पीड़ित कर्मी आनंद मोहन ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। बोचहां थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, मामला संदेहास्पद लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...