बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- राजवल्लभ यादव मामला : पीड़िता ने कहा-इंसाफ मिला न नौकरी पीड़िता के पिता ने कहा-सरकार ने दिया साथ तो लड़ा केस, अब सुप्रीम कोर्ट जाने की औकात नहीं बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रहुई प्रखंड की नाबालिग से रेप मामले में नवादा के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव के बरी होने के बाद पीड़िता के परिजन हताश और हतप्रभ हैं। उन्हें अधिकारियों की वायदों पूरे न होने का मलाल है, तो बेटी के घर से न निकलने के बने हालात से अब भी जंग लड़ रहे हैं। पीड़िता के पिता कहते हैं-सरकार ने साथ दिया था, तो केस लड़ा। लेकिन, अब बरी कर दिया गया है। मैं इतनी औकात वाला नहीं हूं कि मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊं। वहीं, पीड़िता कुछ बोलने के पहले ही फफक उठती है। कहती है-नौकरी न मिलने का जितना अफसोस नहीं, था उससे कई गुना इंसाफ न मिलने का गम है। जमीन बेच...