पटना, जून 10 -- बिहार के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव जेल से बाहर आएंगे। गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय ने बेऊर जेल में बंद नवादा के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव की 15 दिनों की पैरोल मंजूर कर दी है। जेल आईजी प्रणव कुमार ने आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के जेल अधीक्षक को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है। पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव की छवि नवादा के बाहुबली की है। जानकारी के मुताबिक, यह पैरोल उनकी वृद्ध मां एवं स्वयं की बीमारी का इलाज तथा पुश्तैनी जमीन का अपने भाईयों की बीच बंटवारा हेतु स्वीकृत की गई है। पेरोल की अवधि उनके जेल से बाहर आने की तिथि से प्रभावी होगी। बता दें कि पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं। न्यायालय ने उनको आजीवन कारावास की सजा दी है। यह भी पढ़ें- राजबल्लभ के परिवार में फूट या ला...