हरिद्वार, फरवरी 24 -- हरिद्वार। राजलोक कॉलोनी सराय की राजलोक विकास सेवा समिति की आम सभा में सोमवार को सर्वसम्मति से समिति के पदाधिकारी का चयन हुआ। आम सभा में विपिन गुप्ता को समिति का अध्यक्ष और धीरेंद्र कुमार को सचिव चुना गया। सभा की नई कार्यकारिणी और संरक्षक मंडल का गठन जल्द किया जाएगा। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने चुने गए अध्यक्ष और सचिव को शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष विपिन ने निरंतर क्षेत्र हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक में कॉलोनी में निवास करने वाले करीब 200 से अधिक परिवारों के मुखिया उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...