हरिद्वार, अप्रैल 26 -- राजलोक कॉलोनी के लोग जल संकट का सामना कर रहे हैं। लगभग 250 मकानों वाली इस कॉलोनी में जल संस्थान की जलापूर्ति व्यवस्था अत्यंत अव्यवस्थित और असंतोषजनक बनी हुई है। कालोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध ही नहीं है, वहीं जहां पानी आता है, वहाँ का ट्यूबवेल आए दिन खराब रहता है। सप्ताह में दो से तीन बार जलापूर्ति बाधित हो जाती है। इससे नागरिकों को भीषण गर्मी में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...