समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर महावीर चौक स्थित रामलक्ष्मी ज्वेलर्स से लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी गई आभूषणों में दो जोरा चांदी का बलिया, दो जोरा चांदी का बिछिया और एक जोरा पायल भी बरामद किया है। साथ ही चोरों से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि अनुसंधानकर्ता अरशद इमाम अंसारी द्वारा टेक्निकल और मैनुअल इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई से यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया चोर रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी दुर्गास्थान निवासी शंकर महतो का पुत्र विकास कुमार, मिर्जापुर निवासी स्व. राम नारायण महतो का पुत्र कृष्णलाल कुमार और विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर सकड़ा न...