अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश सत्र जुलाई- 2025 के लिए कुलपति आचार्य सत्यकाम के निर्देश पर प्रवेश प्रभारी ने स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, सर्टीफिकेट एवं जागरूकता कार्यक्रमों प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितम्बर कर दी है। इस सत्र से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए नि: शुल्क बाल विकास एवं पोषण शिक्षा में सर्टीफिकेट कोर्स की शुरुआत की गई है। समर्थ पोर्टल पर आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी डॉ. शशिभूषण राम त्रिपाठी ने बताया कि एमए योग में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा फार्म आनलाइन भर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 20 सितंबर है। विवि का क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या सभी कोर्स मे...