प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध राजर्षि टंडन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की गर्वनिंग बॉडी को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि कॉलेज में नियुक्त हुए शिक्षकों से संस्थान के विकास के लिए धनराशि की मांग की गई। इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की गई, जिसके बाद इविवि प्रशासन ने प्रकरण पर गंभीरता दिखाते हुए यह कार्रवाई की। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए डीन, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल (सीडीसी) प्रो. एनके शुक्ल की अध्यक्षता में समिति का गठन भी किया गया है। इस कॉलेज में लंबे समय बाद 11 शिक्षकों और एक गैर-शैक्षणिक पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी। इनमें से पांच पदों पर चयनित अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों कार्यभार ग्रहण किया। आरोप है कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद गवर्निंग बॉडी की ओर से उन्हें नैनी स्थित हिंदी ...