प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। राजरूपपुर और बेनीगंज के हजारों परिवारों को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। जोन एक के दोनों वार्डों में एक-एक नलकूप चालू हो गया। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शनिवार को दोनों नलकूपों का लोकार्पण किया। ओमप्रकाश सभासद नगर में 60 फीट रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने एक नलकूप का रिबोर किया गया है। जबकि बेनीगंज वार्ड में दूसरा नलकूप भावापुर पानी टंकी के सपीम बनाया गया है। दोनों नलकूपों के लोकार्पण समारोह में महापौर ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना नगर निगम की प्राथमिकता है। महापौर के मुताबिक सामान्य निधि योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न इलाकों में नलकूपों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि गर्मी के मौसम या जलस्तर गिरने की स्थिति में भी लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़...