प्रयागराज, मई 18 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। राजरूपपुर और कालिंदीपुरम के दो हजार से अधिक घर दूसरे दिन भी पानी संकट की चपेट में रहे। बिजली के अलग-अलग फाल्ट के चलते रविवार सुबह क्षेत्र के अधिकतर नलकूप नहीं चल पाए। 11 केवी की लाइन बीती रात ठीक नहीं हो पाई और दूसरी हाई टेंशन लाइन भी खराब होने से पेजल संकट विकराल हो गया। 30 घंटे बाद क्षेत्र की जलापूर्ति सामान्य हो पाई। कालिंदीपुरम के 60 फीट रोड और बरसाना सेक्टर में 630-630 केवी के ट्रांसफॉर्मर खराब होने से पानी का संकट शुरू हुआ। इसके बाद 11 केवी की लाइन में गड़बड़ी से कई नलकूप बंद हो गए। दोनों खराब ट्रांसफॉर्मर बन गए, लेकिन 11 केवी की लाइन में समस्या से संकट बना रहा। रातभर कोशिश के बाद भी लाइन पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई कि एक और 11 केवी लाइन पर सप्लाई बंद हो गई। इसके चलते सुबह क्षेत्र के 75 ...