कोडरमा, अक्टूबर 14 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। सार्वजनिक काली पूजा समिति राजगढ़िया क्वार्टर विश्रामबाग रोड की बैठक हुई। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2025 में भी बड़े ही उत्साह और भक्तिभाव से मां काली की पूजोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राजकिशोर प्रसाद के द्वारा किया गया। इसमें गत वर्ष की आय व्यय की समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की मां काली की पूजा धूमधाम के साथ-साथ प्रशासनिक दिशा निर्देश का पालन करते हुए मनाई जाएगी। पूजा की सफलता के लिए कमिटी का गठन किया गया, सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में राजय वर्मा चुने गए। सचिव राज किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सत्संग प्रमुख सत्येंद्र सिन्हा, मंडप व मेला प्रमुख बबलू बनर्जी, मीडिया प्रमुख अमित कुमार, विधि व्यवस्था प्रमुख मनोज चंद्रवंशी, विसर्जन प्रमु...