सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कायस्थवाड़ा शिव चौक शाखा द्वारा अलौकिक आध्यात्मिक विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान राजयोग विषय पर वक्ताओं ने इसे अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। सम्मेलन में माउंट आबू से आए ब्रह्मकुमार सतीश कुमार ने कहा कि कहा कि राजयोग मन के विकारों का नाश करता है और अंतर्मन में सकारात्मक ऊर्जा भरता है। ब्रह्मकुमार अर्जुन कुमार ने कहा कि मन को शांत करने की कला को ही राजयोग कहते है। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने संस्था के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सिखाया जाने वाला राजयोग आज की जीवन शैली में अत्यंत आवश्यक है। राजयोग ही मन को स्थिर, शक्तिशाली और शांत बनाता है। जिला को आपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारी ब...