सहारनपुर, मार्च 19 -- देवबंद माउंट आबू राजस्थान के मोटिवेशन वक्ता प्रोफेसर ओंकार चंद्र शर्मा ने कहा कि राजयोग एक ऐसा ब्रह्मास्त्र है जिससे आदमी का मन परिवर्तित हो जाता है। राजयोग हमें सिखाता है कि हम मात्र शरीर नहीं बल्कि शरीर के भीतर एक चैतन्य शक्ति आत्मा हैं। हम राजयोग के माध्यम से अपने कर्मों में कुशलता प्राप्त कर सकते हैं। रणखंडी रोड स्थित सभागार आयोजित खुशियां आपके द्वार राजयोग मेडिटेशन शिविर का समापन सोमवार देर शाम किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि राजयोग से आत्मा और परमात्मा का मिलन होता है। जान बूझकर किए गए पाप कहीं पर भी माफ नहीं होते हैं। आयोजकों द्वारा राज्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। प्रोफेसर ओंकार चंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन शिव चौक सेवा केंद्र की संचालिका पारुल बहन ...