मुंगेर, जुलाई 27 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के मारवाड़ी टोला स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हवेली खड़गपुर शाखा में स्व उन्नति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को राजयोग के माध्यम से मानसिक शांति, स्वस्थ जीवन और आत्मविकास के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया। स्व उन्नति के लिए राजयोग के महत्व और जीवन जीने की कला को टाटानगर सेवा केंद्र से ब्रह्मकुमारी अंजू दीदी ने बताया। उन्होंने कहा कि ईश्वरीय संदेश के माध्यम से जीवन की सच्ची शांति, स्वस्थ रहने की कला और समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। राजयोग के माध्यम से जीवन को नई दिशा मिलती है। व्यक्तिगत विकास होता है। उन्होंने कहा कि कोई स्वास्थ्य के कारण दुखी है तो कोई प्राकृतिक आपदाओं के कारण दुखी है तो कोई धन के कारण दुखी है। धनवान भ...