सीवान, जून 16 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय विशेष योग भट्टी का आयोजन किया गया। संचालिका बीके शोभा दीदी ने बताया कि स्थानीय एवं दूर दराज से पहुंचे भाई बहनों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर योग भट्टी का आनंद व अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि योग भट्टी का अपना विशेष महत्व होता है। इस योग भट्टी के माध्यम से आत्मा का परमात्मा से मिलन व आत्मा के ऊपर लगे हुए कई जन्मों जन्मों के परत को हटाया जाता है। परमात्मा से एक कड़ी जोड़कर के आत्मा को रिचार्ज किया जाता है। इससे हमारे जीवन में खुशहाली, सेल्फ मैनेजमेंट नशा मुक्ति एवं अन्य प्रकार की ब्याधि व व्यसन से छुटकारा मिलती है। बताया कि तीन दिवसीय योग भट्टी के समाप्ति पर दसवीं वर्षगांठ मनाया गया। इसमें बीक...