मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के आमगोला स्थित सुख शांति भवन के सभागार में रविवार को ब्रह्माकुमारी की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी के तेरहवें दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार-झारखंड की जोनल इंचार्ज राजयोगिनी बीके रानी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में बड़ी संख्या में बीके भाई-बहनें और श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने दादी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में डॉ. रामजी प्रसाद, डॉ. एचएन भारद्वाज, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. कंचन कुमार, रमेश केजरीवाल, भारत भूषण बंसल, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, समाजसेवी एचएल गुप्ता, राधेश्याम चौधरी और रंजीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...