मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मा कुमारी की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन सोमवार की देर रात माउंट आबू में हो गया। उनके निधन से ब्रह्मा कुमारी परिवार में शोक की लहर है। मंगलवार को आमगोला रोड स्थित ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। राजयोगिनी रानी दीदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे ब्रह्माकुमारी संस्था का एक प्रकाश स्तंभ थीं। मौके पर डॉ. संजय पंकज, डॉ. रामजी प्रसाद, डॉ. एच एन भारद्वाज, डॉ .कंचन कुमार, डॉ. नवीन कुमार, समाजसेवी वयोश्रेष्ठ एच एल गुप्ता, बीके महेश, बीके संजीव, बीके राजेन्द्र, बीके पुष्पा, बीके बबीता आदि ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...