संभल, जून 29 -- ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव बाबूखेड़ा निवासी नासिर राजमिस्त्री है। गुरुवार को वह गांव निवासी मोहन के मकान पर काम करने की बात कहकर घर से गया था। जैसे ही वह मोहन के घर पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद लोगों ने चाकू से नासिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नासिर को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। नासिर की पत्नी आसमा ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाबूखेड़ा निवासी पिंटू, जयचंद और अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...