हिटी, सितम्बर 30 -- यूपी के मेरठ के सरूरपुर के भूनी गांव में रविवार देर रात ईंट से 17 बार राजमिस्त्री के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। ग्रामीणों ने रात को ही आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले किया। भूनी गांव निवासी 38 पवन कुमार राजमिस्त्री थे। रविवार शाम पवन का बिल्डिंग मटेरियल की दुकान करने वाले विकास की दुकान पर सोनू त्यागी उर्फ मोतीलाल से विवाद हुआ था। सोनू और विकास ने पवन पर दबाव बनाया कि वह दुकान से निर्माण सामग्री उठवाया करे। रविवार देर रात करीब दो बजे पवन अपने घर से 50 मीटर दूर अनिल की दुकान के बाहर सोया हुआ था। इस दौरान सोनू त्यागी आया और ईंट से पवन कुमार के सिर पर दनादन 17 बार वार कर उसकी हत्या कर डाली। कुछ लोगों ने पीछा कर आरोपी को सरधना-बिनौली रोड पर दबोच लिया गया। आरोपी को पुलिस के हव...