दुमका, दिसम्बर 4 -- दुमका, प्रतिनिधि। राजमिस्त्री का काम करनेवाले बंगाल के राजमिस्त्री मोहम्मद मतीउर रहमान ने दुमका उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने हंसडीहा के ओड़तारा गांव के पारा शिक्षक श्रवण कुमार मंडल और उनकी पत्नी सुनीता देवी पर बकाया मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाया है। मोहम्मद मतीउर रहमान ने बताया कि उन्होंने शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर प्रखंड में सोख्ता गड्ढा और नदी निर्माण का कार्य किया था, लेकिन लगभग 12,01,600 रुपये का बकाया मजदूरी नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बकाया मजदूरी मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है और आरोपी का फोन भी बंद आ रहा है। मोहम्मद मतीउर रहमान ने दुमका जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और बकाया मजदूरी दिलवाने की भी मांग की ह...