रामपुर, नवम्बर 6 -- नगर के एक मुहल्ला निवासी युवती कोतवाली पहुंची और शिकायत पत्र दिया। जिसमें बताया कि मंगलवार की सुबह वह घर में अकेली थी। घर में टेहरी महतोष का रहने वाला नीरज राजमिस्त्री का काम कर रहा था। आरोप है कि उसने अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करते हुए आसपास के लोगों को आता देख राजमिस्त्री भागने लगा। जिस पर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...